Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में राज्य कर आयुक्त पी.के. भट्ट से मुलाकात की जहाँ अतिरिक्त प्रवर्तन आयुक्त श्रीमती नम्रता डोगरा भी उपस्थित थीं।
चर्चा के दौरान अरुण गुप्ता ने राज्य कर आयुक्त को जम्मू प्रांत में राज्य कर विभाग की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों के उदासीन रवैये से अवगत कराया जो ई-वे बिल, वाहन संख्या में विसंगति और अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के बहाने जम्मू के निर्दाेष व्यापारियों पर भारी जुर्माना लगाकर जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। अरुण गुप्ता ने बताया कि व्यापारी ईमानदारी से जीएसटी राशि जमा कर रहे हैं इसलिए छोटी-मोटी चूक पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए।
अरुण गुप्ता ने आगे कहा कि जब भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने राज्य कर विभाग की प्रवर्तन टीम से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि उन्हें राजस्व संग्रह का लक्ष्य मिल गया है और विभाग द्वारा उन्हें निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चूक या समस्याओं पर भी चूक करने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाने के लिए कहा एवं अधिकृत किया गया है।
चैंबर टीम द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं शिकायतों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य कर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि छोटे मुद्दों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शीघ्र ही प्रवर्तन शाखा और चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बीच एक बैठक आयोजित की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल के साथ आए अन्य पदाधिकारियों में अनिल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता महासचिव, राजेश गुप्ता सचिव और राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह