Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस’ का आयोजन शनिवार काे बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन की सबसे बड़ी घोषणा यह रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत देश भर के 10 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। बिहार के 74 लाख किसान भी इस लाभ से अछूते नहीं रहे, उनके खातों में यह आर्थिक सहायता पहुंच चुकी है, जबकि शेष दो लाख किसानों को भी जल्द ही यह राशि मिल जाएगी।
इस खास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं बल्कि किसानों के जीवन में स्थिरता और समृद्धि लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के साथ-साथ केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी भी दी है। इसके अतिरिक्त ‘प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना’ जैसे कार्यक्रम भी किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य के 38 जिलों से आए प्रतिनिधियों और किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया। यह दिन किसानों की मेहनत को सलाम करने और उन्हें सशक्त करने के सरकारी संकल्प को दोहराने का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम में कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्य भर से आए 5000 से अधिक किसानों, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों और कृषक मित्रों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी