Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 02 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि दिवस (एनडीडी) एवं फाइलेरिया के लिए होने जा रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के लिए प्रचार के सभी माध्यम इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर विकास विभाग से कूड़ा गाड़ियों में दोनों अभियानों के लिए संदेश चलाने को कहा। इसके अलावा 27 जिलों के सभी 195 ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षकों व आशा की राज्यस्तरीय कार्यशाला एमडीए अभियान शुरू होने से पहले कराने के निर्देश दिए। इस कार्यशाला में वह स्वयं मौजूद रहेंगे।
प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में स्टेट टास्क फोर्स की बैठक एनेक्सी भवन में हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा, पंचायतीराज, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण आदि विभागों के प्रतिनिधियों एवं सहयोगी संस्थाओं की भागीदारी रही। प्रमुख सचिव ने कहा कि “एनडीडी और एमडीए दोनों अभियान जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनमें सभी विभागों की एकजुटता से ही सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दवा का सेवन समय पर और सही तरीके से हो, इसके लिए समुदाय स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाना, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की भागीदारी और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि पिछले एनडीडी में 909 माइक्रो पर्यवेक्षकों ने प्राइवेट स्कूलों से संपर्क साधा था। इस बार भी माइक्रो पर्यवेक्षकों की मदद से प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को कीड़े मारने की दवा खिलाई जाए। उन्होंने चित्रकूट जनपद को इस बार बेहतर परिणाम देने की चेतावनी दी।
एमडीए अभियान की समीक्षा में बीते साल गोण्डा एवं बाराबंकी की कवरेज कम होने पर प्रमुख सचिव ने चेताया। उन्होंने बताया कि ई कवच से फाइलेरिया रोधी दवा खाने से इनकार करने वाले लोगों का डेटा सभी 27 जनपदों के संबधित अधिकारियों को दे दिया गया है। वे अभी से ऐसे लोगों से मिलकर उनको दवा खाने के फायदे बताएं और दवा खाने के लिए आमादा करें।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ पिंकी जोवेल, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरपी सिंह सुमन समेत यूपीएसआरएलएम व अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। अंत में प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अभियान को जन अभियान के रूप में सफल बनाने के लिए समन्वित प्रयास करें।
एनडीडी अभियान 11 अगस्त को
एनडीडी अभियान 11 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। माप अप राउंड 14 अगस्त को होगा जिसमें छूटे बच्चों को कवर किया जाएगा।
एमडीए अभियान 10 अगस्त से 28 अगस्त तक 27 ज़िलों में चलाया जाएगा, जिसमें फाइलेरिया से प्रभावित 195 ब्लॉकों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन