हिसार : ड्रेन ओवरफ्लो होने से खेतों में फैला पानी,आवासीय क्षेत्र को खतरा
ड्रेन के ओवरफ्लो होने के बाद फैला पानी।


मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शुरू करवाए बचाव

कार्य

हिसार, 2 अगस्त (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव

पातन के पास ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण सैंकड़ों एकड़ में पानी भर गया। ग्रामीणों

में भय का माहौल है क्योंकि ड्रेन का गंदा पानी खेतों में फैलने के बाद गांवों की ओर

बढ़ रहा है। ड्रेन ओवरफ्लो होने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

और बचाव कार्य शुरू किए।

अधिकारियों एवं ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई

दिनों से बरसाती सीजन के चलते ड्रेन में अत्यधिक पानी भर गया है। क्षमता से ज्यादा

भरने और ड्रेन के कच्चे होने के कारण पातन गांव के पास शनिवार को ओवरफ्लो हो गया है।

इससे गांव की तरफ गंदा पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी और तब

तक अपने स्तर पर पानी को रोकने का प्रयास किया। पानी के तेज बहाव के कारण यह गांव की

ओर तेजी से बढ़ रहा है। ड्रेन के पानी ने दर्जनों एकड़ में खड़ी फसल को अपनी चपेट में

ले लिया है।

सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल

पर पहुंचे। वे ग्रामीणों के सहयोग से मनरेगा कर्मियों की मदद से बहते पानी को रोकने

का प्रयास कर रहे हैं। जल्द से जल्द ओवरफ्लो रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पानी

को ज्यादा फैलने से बचाया जा सके। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता भी विभागीय अधिकारियों

के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर