सोनीपत: छह वर्षों में धारा-370 से जम्मू-कश्मीर का कायाकल्प:बडौली
सोनीपत:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष   मोहन लाल बड़ौली


सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। देश के सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री

बनने पर अमित शाह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मंगलवार को बधाई दी है।

उन्होंने इसे ऐतिहासिक निर्णयों, साहसिक नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति अटल संकल्प का

प्रतीक बताया। अमित शाह ने मंगलवार को 2258 दिन पूरे कर देश के सबसे लंबे

समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृहमंत्री का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति,

आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर नीति, अमित शाह के साहसिक नेतृत्व और अटल संकल्प को दर्शाती

है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा को अभेद्य बनाते हुए बीएसएफ,

सीआरपीएफ और आईटीबीपी जैसी एजेंसियों को मजबूती दी गई है। सीएए और एनआईए जैसे कानूनों

में सुधार कर आंतरिक सुरक्षा को सशक्त किया गया है। साथ ही, तीन नए आपराधिक कानूनों

से न्याय प्रणाली को जन-केंद्रित और पारदर्शी बनाया गया है।

मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के छह वर्ष पूर्ण

हो चुके हैं। इन वर्षों में जम्मू-कश्मीर में शासन प्रणाली, आधारभूत ढांचे और जनभागीदारी

में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। समावेशी विकास, लोकतांत्रिक नवीनीकरण और दीर्घकालिक शांति

की नींव पीएम मोदी और अमित शाह की नीतियों से रखी गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अब शिक्षा, स्वास्थ्य

और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है। करोड़ों के निवेश से युवाओं के लिए

अवसर बढ़े हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार में हर कार्य

पारदर्शी से हुआ है और आज तक एक पैसे की भी शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा

की भाजपा सरकार नॉन स्टॉप विकास कर रही है और लोग सरकार से संतुष्ट हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना