Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 5 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में मंगलवार को सेक्टर एक के लोगों ने गंदे पानी की निकासी न होने के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा।
हुडा रेजिडेंट वेलफेयर के प्रधान नरेश चौधरी ने बताया कि तीन-चार माह से हुडा सेक्टर एक में पास लगते मोहल्ला मोती नगर की तरफ से नाले के रूप में सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है। जिस कारण सेक्टर एक में काफी गंदगी फैल गई है। आरडब्ल्यूए द्वारा समय-समय पर पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, मगर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण काफी लोग बीमार हो चुके हैं। वहीं सेक्टर में दुर्गंध से लोगों का हाल बेहाल रहता है। कई तरह की बीमारियां भी इससे फैलने का डर बना है।
पानी के कारण लोगों के मकानों में दरारें भी आने लगी हैं। सेक्टर के सभी पार्क भी इस पानी की वजह से लबालब भर गए हैं। जिसके कारण पार्कों में लोगों ने जाना ही बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर एक में सीवरेज भी बंद पड़े हैं। जिनको साफ कराने के लिए सेक्टर के लोग तथा उनका संगठन कई बार अधिकारियों से मिल चुका है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उनको विरोध प्रदर्शन व घेराव करना पड़ेगा। इस मौके पर अनेक सेक्टर वासी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला