Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने समालखा की दुर्गा कॉलोनी के नजदीक पावर हाउस रोड पर श्रमिकों के कमरों से नगदी चोरी करने के आरोपी को सोमवार शाम को भापरा मोड़ से गिरफ्तार किया। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया की एक बाइक सवार संदिग्ध किस्म का युवक भापरा मोड़ पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने अपनी पहचान अधमी निवासी आशीष पुत्र राधे श्याम के रूम में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने समालखा में पावर हाउस रोड पर 15 जुलाई को दिन में श्रमिकों के कमरों पर ताला लगाकर नगदी चोरी करने की वारदात को स्वीकारा। इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया वह नशा करने का आदी है।
नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी की 38 हजार 900 रूपए की नगदी में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 30 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा