प्रयागराज में विहिप की दो दिवसीय आगामी कार्ययोजना बैठक का हुआ शुभारम्भ
विहिप काशी प्रान्त की दो दिवसीय आगामी कार्य योजना बैठक के प्रथम सत्र का छाया चित्र


विहिप की योजना बैठक का श्री राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते केन्द्रीय सह मंत्री अरूण एवं अन्य पदाधिकारियों का छाया चित्र


प्रयागराज, 02 अगस्त (हि.स.)। संगठन की गतिविधियों की रचना और आगामी कार्यक्रम की योजना तैयार करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय बैठक का शुभारम्भ शनिवार को माधव ज्ञान केन्द्र नैनी में हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक का समापन रविवार को विहिप के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के संबोधन से होगा। यह जानकारी विहिप के मीडिया प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज के नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र में शनिवार को राम दरबार और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर विहिप काशी प्रांत की दो दिवसीय कार्य योजना बैठक का शुभारम्भ हुआ। स्वामी राम रतन दास जी महाराज, फलाहारी बाबा महंत फलाहारी आश्रम, केंद्रीय सह मंत्री अरुण नेटके, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सत्संग प्रमुख दिवाकर, काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन, काशी प्रांत अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री डॉ. राज नारायण सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष कमला मिश्रा, शुभांगी सहित सभी जिलों के अनेक पदाधिकारी बैठक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में 22 जिलों के 180 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल