राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही मान सरकार : तरुण चुग
भाजपा महासचिव तरुण चुघ


नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब की आआपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रंजीत सिंह गिल के भाजपा में शामिल होने के 24 घंटे के भीतर उनके खिलाफ विजिलेंस छापेमारी इस बात का प्रमाण है कि भगवंत मान सरकार घबराहट में बौखला गई है।

चुग ने कहा, “यह छापेमारी नहीं, बदले की सस्ती राजनीति है। पंजाब में सरकार नहीं बल्कि एक राजनीतिक गिरोह चल रहा है, जो पुलिस और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके विरोध की आवाजें दबाना चाहता है।

शनिवार को तरुण चुग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की जोड़ी ने पुलिस और अफसरशाही को अपने निजी हथियार बना दिए हैं। “लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए पंजाब डरने वाला नहीं है। दबाव, धमकी और दमन से जनता की आवाजें नहीं दबेंगी। चुग ने कहा कि “यह केवल एक नेता का मामला नहीं है। यह पंजाब में आम आदमी पार्टी की निरंकुश और दमनकारी राजनीति का खुला चेहरा है। जो भी सवाल उठाएगा, उसे निशाना बनाया जाएगा, यह मानसिकता लोकतंत्र की हत्या है।

तरुण चुग ने साफ कर दिया कि भाजपा इस मुद्दे को जनता से लेकर न्यायालय तक हर जगह लड़ेगी। “हम हर मोर्चे पर इस बदले की राजनीति का पर्दाफाश करेंगे, चाहे सड़क हो या अदालत। आम आदमी पार्टी को जवाब देना होगा।”

उन्होंने कहा, “आप छापे मार सकते हो, पर पंजाब के लोगों की इच्छाशक्ति पर नहीं। भाजपा का विस्तार आपको खटक रहा है, लेकिन सच्चाई की आवाज न दबेगी, न झुकेगी।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी