दो युवकों ने की खुदकुशी , जहर खाकर और फंदे से लटकर दी जान
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। शहर में खुदकुशी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। शनिवार को दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली तो दूसरे ने फंदे से लटककर जान दे दी।

जुगसलाई डिकोस्टा रोड में रहने वाले विकास कुमार अग्रवाल (32) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। खुदकुशी के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

दूसरी घटना सोनारी के कागलनगर की है, जहां सुरेश कुमार (30) ने अपने घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक स्वर्गीय सुंदरलाल साहू का बेटा था और पेशे से टेम्पो चालक था। परिजनों के अनुसार वह लंबे समय से नशे का आदी था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक