सोनीपत से सावन ज्योत महोत्सव के लिए 12 बसों में श्रद्धालु हरिद्वार गए
सोनीपत: हरिद्वार के लिए सावन ज्योत महोत्सव के रवानगी देते हुए विधायक देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर क्षेत्र से हरिद्वार के लिए सावन ज्योत महोत्सव के

उपलक्ष्य में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण काफिला रवाना हुआ। इस धार्मिक यात्रा का

उद्देश्य न केवल शिव भक्ति को समर्पित था, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों

के संरक्षण का भी संदेश देता रहा।

शनिवार को गन्नौर से हरिद्वार में आयोजित सावन ज्योत महोत्सव

के लिए श्रद्धालुओं का एक विशाल काफिला रवाना हुआ। पूर्व नगरपालिका पार्षद अंकित मल्होत्रा

के नेतृत्व में यह काफिला 12 बसों और कई निजी वाहनों के माध्यम से हरिद्वार के लिए

प्रस्थान कर गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं की इस यात्रा को गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान

ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था,

एकता और भाईचारे को मजबूती मिलती है। सावन माह शिव भक्ति के लिए विशेष माना जाता है

और यह यात्रा सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने

क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु जनता के भावनात्मक जुड़ाव को प्राथमिकता देने की बात

कही।

पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष

श्रद्धा के साथ आयोजित होती है, जिसमें श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर भगवान शिव को ज्योत

अर्पित करते हैं और समाज की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

काफिले में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा जोश से भरे दिखे। भक्ति

गीतों और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच पूरे रास्ते उत्सव का वातावरण रहा। आयोजन

की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर हरीश वाधवा, तरुण

चुघ, प्रवेश मदान, नीरज जाग्या, राजकुमार बत्रा, मास्टर बिजेंद्र, अमित बत्रा, हरीश

मदान, हर्ष कुमार, डिंपी मल्होत्रा, गीता चुघ, शालू वाधवा, चारु चांदना आदि मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना