रेवाड़ीः पुलिस ने ट्रक कंडक्टर की हत्या के आरोप में बीटेक टॉपर विवेक को किया काबू
डीएसपी डॉ रविंद्र कुमार


रेवाड़ी, 2 अगस्त (हि.स.)। रेवाड़ी में दिल्ली के ट्रक कंडक्टर की हत्या के आरोप में बीटेक टॉपर विवेक को पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। छह अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है।

डीएसपी डॉ रविंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि 29 जुलाई को बावल में ट्रक कंडक्टर मनोज ने विवेक के परिवार में लगने वाली महिलाओं को शराब के नशे में गालियां दी थीं। महिलाओं ने अपने रिश्तेदार दीपक से इसकी शिकायत की। दीपक ने फोन कर अपने गांव जौनियावास से अन्य भाइयों को बुला लिया। इनके साथ टॉपर विवेक भी पहुंचा था। विवेक एनआईटी कॉलेज का बीटेक टॉपर रहा है। डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में विवेक ने बताया है कि दीपक, अमित, देवेंद्र, देवीलाल, मान सिंह व राकेश ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया है। सभी ने मिलकर मनोज से मारपीट की थी। जिसमें उसकी मौत हो गई। हालांकि विवेक का कहना है कि दीपक ने झूठ बोलकर मुझे वहां बुलाया था। मुझे महिलाओं से छेड़छाड़ वाली बात नहीं पता थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला