गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, एसपी सिटी ने रूट का लिया जायजा
गंगा महारानी शोभायात्रा रूट का निरीक्षण करते एसपी सिटी मानुष पारीक, साथ में मौजूद अन्य अधिकारी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश।


गंगा महारानी शोभायात्रा रूट का निरीक्षण करते एसपी सिटी मानुष पारीक, साथ में मौजूद अन्य अधिकारी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश।


गंगा महारानी शोभायात्रा रूट का निरीक्षण करते एसपी सिटी मानुष पारीक, साथ में मौजूद अन्य अधिकारी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश।


बरेली, 2 अगस्त (हि.स.) । आगामी 19 अगस्त को शहर में निकलने वाली गंगा महारानी की भव्य शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ने शोभायात्रा के प्रस्तावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

शोभायात्रा थाना किला क्षेत्र से शुरू होकर कोतवाली और बारादरी थाना क्षेत्र होते हुए निकाली जाएगी। पूरे रूट पर मुस्तैदी से खड़े होकर एसपी सिटी ने अधिकारियों संग हर मोड़ और चौराहे की स्थिति को परखा। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फोर्स की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी बढ़ाने, ट्रैफिक प्रबंधन के लिए रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी रणनीति अपनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ नगर प्रथम और द्वितीय, सीओ एलआईयू समेत तीनों थाना क्षेत्रों के प्रभारी मौजूद रहे। अफसरों को जिम्मेदारी सौंपते हुए एसपी सिटी ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान हर हाल में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखनी है।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि शोभायात्रा में सहयोग करें, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार