Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आज शनिवार काे एक दिवसीय महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन शा. कन्या ऊ. मा. वि. बलरामपुर के खेल मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कब्बड़ी, खो-खो, वालीबाल, रस्साकसी, दौड़ (100मि.) ऊंची कूद, लंबी कूद तथा निबंध और चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि बलरामपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शोभा यादव के द्वारा खेल के विजेता एवं उपविजेता के अलावा खेल में भाग लिए सभी खिलाड़ियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी अतिथियों एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शोभा यादव ने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेल से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेल-कूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, अनिता मरकाम खेल युवा समिति सभापति अर्पणा दिक्षित जनपद पंचायत सदस्य ज.प. बलरामपुर शोभा यादव (संस्थापक) रक्षा वेलफेयर फांउडेनशन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर राविका एक्का, भानू प्रकाश दीक्षित पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलरामपुर, सुरेन्द्र यादव, कृष्णा मरकाम तथा संस्था प्राचार्य सुनील कुमार एक्का एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय