देवरिया : छह किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
फोटो


देवरिया, 02 अगस्त (हि.स )। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की सलेमपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात काे एक तस्कर काे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 06 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने शनिवार काे बताया कि पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। सूचना के बाद पुलिस ने गांधी चौक के पास सलेमपुर फ्लाईओवर के नीचे से एक तस्कर काे दबाेचा। उसकी पहचान पुलिस ने अहिराैली बघेल निवासी मुकेश दुबे के रूप में की है। पुलिस ने उसके पास से कुल 06 किलोग्राम 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त मुकेश से पूछताछ की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में वह गांजा कहां से लाया है और किसे सप्लाई करने जा रहा था। तस्कर के विरूद्ध थाना सलेमपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक