आगरा से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, प्रभु राम के दर्शन होंगे सुलभ
आगरा से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, प्रभु राम के दर्शन होंगे सुलभ


आगरा, 2 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनने के बाद उनके दर्शन हेतु पूरे देश से श्रद्धालुओं का वहां पहुंचना लगातार जारी है। अयोध्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन की भी बड़ी संभावनाएं बन चुकी है ।इसी के चलते आगरा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और राम भक्त विशेष पर्वों के अलावा दिन प्रतिदिन भी अयोध्या के लिए आवागमन करते रहते हैं। अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनने के बाद वहां के लिए आगरा से ट्रेन संचालन बढ़ाए जाने और सीधी ट्रेन की मांग कई महीनों से की जा रही थी। रेल विभाग ने आगरा रेल मंडल को यह ट्रेन देकर आगरा वासियों के लिए नई सौगात दी है जिससे अयोध्या के लिए उनका आवागमन अब और सुगम हो जाएगा। यह ट्रेन साप्ताहिक है, सप्ताह में एक बार सोमवार को भावनगर गुजरात से चलकर अयोध्या पहुंचेगी और मंगलवार को वहां से वापस होगी।

आगरा रेल मंडल की जन संपर्क अधिकारी सुश्री प्रशस्ति श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आगरा से अयोध्या जाने वाले जनमानस और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आगरा रेल मंडल को एक नई ट्रेन का तोहफा दिया गया है जो भावनगर गुजरात से चलकर अयोध्या पहुंचेगी जिसका ठहराव आगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन पर होगा। सोमवार को दोपहर में यह ट्रेन भावनगर टर्मिनल(गुजरात) से चलकर मंगलवार को प्रातः आगरा ईदगाह जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, ईदगाह रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा,कानपुर,लखनऊ होते हुए सांय काल अयोध्या पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का शुभारंभ सोमवार को भावनगर में होगा लेकिन मंगलवार को आगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन पर यहां पर एक कार्यक्रम आयोजित कर यहां से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भाग लेंगे। ये ट्रेन सुबह करीब 7:00 बजे ईदगाह रेलवे स्टेशन आगरा से प्रस्थान कर सांय काल अयोध्या पहुंचेगी और वहां से इसी रूट से होते हुए वापस होगी।

अयोध्या और भावनगर टर्मिनल के बीच करीब 1550 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और यात्रा में लगभग 30 घंटे लगेंगे। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट,एसी सेकंड,एसी थर्ड, स्लीपर वजनरल सभी तरह के डिब्बे रहेंगे। इस ट्रेन के संचालन के बाद आगरा राम भक्तों, श्रद्धालुओं और धार्मिक पर्यटकों में खुशी की लहर है। शिव नगरी आगरा और रामनगरी अयोध्या के बीच धार्मिक और आध्यात्मिक जुड़ाव और बढ़ेगा धार्मिक क्रियाकलापों से जुड़े आगरा के व्यापारी भी इस ट्रेन को अपने लिए एक बड़ा अवसर मान के चल रहे हैं इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में लखनऊ जाने वाले आम यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay