निफ्ट श्रीनगर ने छात्रों के नए बैच के स्वागत के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया आयोजन
आरिएटेंशन कारयकरम में भाग लेने वाले छातर््


श्रीनगर, 2 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) श्रीनगर ने स्नातक डिज़ाइन छात्रों के अपने नए बैच के स्वागत के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्हें परिसर के जीवन, शैक्षणिक संसाधनों और फैशन एवं डिज़ाइन की जीवंत दुनिया से व्यापक परिचय कराया गया।

निफ्ट श्रीनगर की निदेशक प्रो. (डॉ.) मोनिका गुप्ता ने कहा कि हमें निफ्ट श्रीनगर में प्रतिभाशाली छात्रों के एक नए बैच का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम उनकी रचनात्मक यात्रा को आकार देने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा पहला कदम है कि वे इस प्रेरक वातावरण में सहज महसूस करें। प्रो. मोनिका ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य भविष्य के ऐसे पेशेवरों को आकार देना है जो डिज़ाइन के माध्यम से दृष्टिकोणों को चुनौती दे सकें और सार्थक बदलाव ला सकें और हमारे छात्रों के समग्र विकास और भावनात्मक कल्याण को सुनिश्चित कर सकें।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को निफ्ट के शैक्षणिक वातावरण, संस्थागत मूल्यों, सहायता प्रणालियों और छात्र-संचालित पहलों से परिचित कराना था। ओरिएंटेशन के दौरान छात्रों को शैक्षणिक और परिसर जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया जिसमें स्टूडियो-आधारित शिक्षा, शिल्प क्लस्टर पहल, छात्र क्लब, उद्योग से जुड़ाव के अवसर और विभिन्न विभागों व सहायक कर्मचारियों के साथ बातचीत शामिल थी।

सत्रों में कार्यशालाओं, समूह परियोजनाओं, फील्डवर्क और उद्योग दौरों का अवलोकन भी शामिल था। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन शहर भ्रमण के साथ हुआ जिससे छात्रों को कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने में मदद मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह