फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना नाबालिग के आपत्तिजनक फोटो किया वायरल, मेरठ का आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी


फिरोजाबाद, 2 अगस्त (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने शनिवार को फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना कर नाबालिगा के फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में साइबर क्राइम एवं ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर चंचल त्यागी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी साइबर क्राइम राजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त मुईन खान पुत्र शहनावाज निवासी ग्राम बडा गांव, थाना फलावदा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी से नाबालिग के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो वायरल किये जा रहे थे। जिसके सम्बंध में नाबालिगा की मां द्वारा थाना साइबर अपराध पर लिखित तहरीर देकर अपराधी के विरुद्ध कडी दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की गयी थी। प्रकरण में थाना साइबर क्राइम ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मुईन खान को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़