खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, दो वाहन जब्त
खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई: दो वाहन जप्त, अवैध खनिज परिवहन के दो मामले में प्राथमिकी दर्ज


पूर्वी सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा एवं अवैध खनन पर नियंत्रण को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय की टीम ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन कर रहे दो वाहनों को शनिवार को जब्त किया है।

पहली कार्रवाई में आज़ादनगर थाना क्षेत्र में वाहन संख्या (जेएच05डीजेड-8624) को स्टोन चिप्स का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन को जब्त करते हुए आज़ादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी कार्रवाई कदमा थाना क्षेत्र में की गई, जहां वाहन संख्या (जेएच05एजी-2259) को इसी प्रकार अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा गया और संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया।

इसके अलावा अभियान के दौरान मरीन ड्राइव क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खनिज दोहन की संभावनाएं नजर आने पर अधिकारियों को सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में खनिज संपदा की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा सरकारी राजस्व को नुकसान से बचाने के लिए इस प्रकार के छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक