एमजेपीआरयू ने बढ़ाया बरेली का मान, इंडिया टुडे रैंकिंग में चार श्रेणियों में मिला स्थान, यूपी में तीसरे नंबर पर
कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह


बरेली, 2 अगस्त (हि.स.) । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) ने एक बार फिर बरेली का नाम देशभर में रोशन किया है। इंडिया टुडे की 2025 की ताज़ा रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ने चार अलग-अलग कैटेगरीज में देश के शीर्ष संस्थानों में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। एमजेपीआरयू को देश के सामान्य सरकारी विश्वविद्यालयों में 33वां स्थान मिला है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह तीसरे नंबर पर रहा।

इंजीनियरिंग और बीबीए में भी बेहतर प्रदर्शन

एमजेपीआरयू ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देशभर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 29वां स्थान पाया है। इसके अलावा, बीबीए कोर्स के लिए जारी राष्ट्रीय सूची में एमजेपीआरयू को 127वीं रैंक मिली है। यूनिवर्सिटी के इस प्रदर्शन के पीछे उसकी मल्टी-डिसिप्लिनरी सोच, इंडस्ट्री के साथ बढ़ता तालमेल और छात्रों के अनुकूल नवाचार को माना जा रहा है।

कुलपति ने टीम को दी बधाई

इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह सफलता यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्रों और प्रशासन की टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एमजेपीआरयू अब सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह स्टार्टअप इन्क्यूबेशन, डिजिटल लर्निंग और इंटरनेशनल कोलैबोरेशन जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

छात्रों को मिल रहा स्किल डेवेलपमेंट का लाभ

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना है, बल्कि उन्हें ऐसे कौशल देना है, जिससे वे इंडस्ट्री के अनुकूल बन सकें। यूनिवर्सिटी अब रिसर्च, मैनेजमेंट, सोशल साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार