बस्तर जिले के किसानों को 14 करोड़ 64 लाख का किसान सम्मान निधि खाते में हस्तांतरित
बस्तर जिले के किसान


जगदलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के तहत देश के किसानों को राशि हस्तांतरित किया। बस्तर जिले के 67130 किसानों को 14 करोड़ 64 लाख की राशि का हस्तांतरण किसानों के खातों में किया गया है। जगदलपुर के कृषि विज्ञान केंद्र के स्वामी विवेकानन्द सभागृह में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के किसान जुड़े थे। इस अवसर पर सभापति कृषि कमलेश बघेल, उप संचालक कृषि राजीव श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 67 हजार 130 किसानों को कुल 14 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि शनिवार को हस्तांतरित की गई। इस वित्तीय सहायता से किसानों को खेती-किसानी से जुड़े खर्चों में मदद मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यह सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है, जिससे योजना में पारदर्शिता बनी रहे और लाभार्थियों तक सीधे लाभ पहुंच सके। यह पहल किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 की वित्तीय सहायता तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है।

जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह राशि किसानों के लिए बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी। इससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर उत्पादन करने और अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी । इस योजना से बस्तर के ग्रामीण इलाकों के ज्यादातर किसानों को मदद मिली है, जिससे किसानों में खुशी है और जगदलपुर तहसील अंतर्गत घाट पदमूर निवासी कुल्लू बघेल, तुरेनार के मनदेव बघेल आदि किसानों ने सरकार की उक्त सराहनीय प्रयास हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उन्के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक संबल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे