निजी विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलने के बाद जिलाधिकारी का धन्यवाद देने पहुंची दिव्यांग छात्रा श्रेया शुक्ला
कानपुर में दिव्यांग छात्रा श्रेया को निजी विश्वविद्यालय द्वारा व्हीलचेयर पर एलएलएम में प्रवेश देने से मना करने के बाद छात्रा जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंची जहां डीएम ने निजी विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलवाते हुए दाखिला करवा दिया का छायाचित्र


कानपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शनिवार को दिव्यांगता को बाधा मानने वाली सोच उस समय झुक गई जब जिलाधिकारी की सक्रियता और सख़्त हस्तक्षेप ने एक होनहार छात्रा को उसका शिक्षा का हक दिलाया। निजी विश्वविद्यालय द्वारा व्हीलचेयर पर आने की वजह से एलएलएम में दाख़िला न देने का मामला जब जनता दर्शन में सामने आया, तो डीएम ने तत्काल कार्रवाई कराते हुए व्यवस्था को संवेदनशीलता के साथ जवाबदेह बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार