हिमाचल का इतिहास रचने निकली ट्रायम्फ एफसी, पहली बार राष्ट्रीय फूटसल चैंपियनशिप में राज्य की भागीदारी
हिमाचल का इतिहास रचने निकली ट्रायम्फ एफसी, पहली बार राष्ट्रीय फूटसल चैंपियनशिप में राज्य की भागीदारी


मंडी, 02 अगस्त (हि.स.)। फुटबॉल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है कि पहली बार हिमाचल प्रदेश का एक क्लब, ट्रायम्फ एफसी हीरो फूटसल नेशनल क्लब चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 3 अगस्त से 18 अगस्त तक रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर की 17 शीर्ष टीमें खिताबी मुकाबले के लिए उतरेंगी ।

हिमाचल के फुटबॉल इतिहास में यह पहली बार है कि किसी क्लब को इस स्तर की मान्यता मिली है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों और युवा फुटबॉलरों को एक नई प्रेरणा मिलेगी। प्रतियोगिता में ग्रुप स्टेज मुकाबलों में ट्रायम्फ एफसी को एक प्रतिस्पर्धात्मक ग्रुप में रखा गया है। जिसमें 3 अगस्त को ट्रायम्फ एफसी और रीअल्लोना एफसी लद्दाख, 5 अगस्त को ट्रायम्फ एफसी व मिनर्वा अकादमी एफसी, 9 अगस्त को ट्रायम्फ एफसी व अफुयेमी एफसी तथा 11 अगस्त को ट्रायम्फ एफसी व जगर्नॉट एफसी के बीच मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम नॉकआउट राउंड में प्रवेश की पूरी तैयारी में है। राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन के लिए टीम का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जो 18 जुलाई से 27 जुलाई तक चला।

इस शिविर में खिलाड़ियों को फिजिकल कंडीशनिंग, टेक्निकल स्किल्स, स्पीड एंड्योरेंस, फिनिशिंग व टैक्टिकल स्ट्रैटेजी पर विशेष रूप से तैयार किया गया। कोचिंग स्टाफ ने आधुनिक फूटसल मानकों के अनुसार प्रतिदिन दो सत्रों में प्रशिक्षण आयोजित किया। इस टीम के साथ कुल 20 सदस्यीय दल प्रतियोगिता के लिए रवाना हो रहा है, जिसमें 17 खिलाड़ी और 3 अधिकारी शामिल हैं।

क्लब के अध्यक्ष सुषांत शर्मा ने इस ऐतिहासिक अवसर पर एआईएफएफ , हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ धर्मशाला, और सभी सहयोगी प्रायोजकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारा सपना सिर्फ जीतना नहीं है, बल्कि हिमाचल के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है। इस चैंपियनशिप से एएफसी फूटसल चैंपियनशिप के लिए प्लेयर्स की स्काउटिंग भी की जाएगी और हमारा उद्देश्य है कि हमारे खिलाड़ी उस मंच तक पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा