Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 02 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार काे हाल ही में मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने हालात का जायज़ा लिया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
राज्यपाल ने जेल रोड के पास स्थित टुंगल कॉलोनी का दौरा किया, जो इस आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। उन्होंने प्रभावित लोगों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करवाई जाएगी।
शुक्ल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को समय पर रहने के लिए स्थान , भोजन, चिकित्सा सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
दौरे के दौरान राज्यपाल ने राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत कार्यों में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन, आपदा राहत टीमों और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के लोग हर संकट में साहस और धैर्य का परिचय देते आए हैं। प्रशासन पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ राहत कार्यों में जुटा है ताकि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो सकें।”
राज्यपाल ने पंचायत भवन का भी दौरा किया, जहां विस्थापित परिवारों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यहां प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व राज्यपाल ने जेल रोड पर नुकसान का जायज़ा लिया और ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, पड्डल का भी दौरा किया। वहां उन्होंने, इस आपदा में अपने तीन परिजनों को खो देने वाले परिवार से भी भेंट कि। राज्यपाल ने परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला