कृषि विज्ञान केंद्र कृषकों को कर रहा लाभान्वित : प्रतिभा शुक्ला
पी एम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शिरकत करती मंत्री


कानपुर, 02 अगस्त (हि. स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये किस्त वाराणसी से जारी की,जहां से 9.70 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खाते में 20,500 करोड़ से ज्यादा की किस्त भेजी गई। यह बातें शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महिला कल्याण,बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के सजीव प्रसारण के दौरान कही।

मंत्री प्रतिभा शुक्ल ने कृषकों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र बहुत अच्छा कार्य कर रहा है, अतः आप सभी कृषक लोग और अन्य लोगों को प्रेरित करें, कि वह कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभम बाजपेई ब्लॉक प्रमुख ने कृषकों को नवीन तकनीकी अपनाने की सलाह दी। साथ ही ज्ञात होने पर कि केंद्र पर बड़ा हाल नही है, केंद्र को एक बड़ा हाल देने की भी घोषणा की।

उपनिदेशक कृषि हरि शंकर भार्गव ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग कृषकों की सेवा के लिए ही हैं बस आपको आगे बढ़ कर हमसे संपर्क बनाऐ रखना होगा।

कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी मृदा वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने करते हुए कहा कि कृषक महिलाओं व कृषकों ने मंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र से उन्हे विभिन्न तकनीकी एवं रोजगार परक प्रशिक्षण व उन्नत तकनीकियों के प्रदर्शन द्वारा उन्नत कृषि जो आय बढ़ाने में सहायक है।

उन्होंने कहा कि अतिथियों का स्वागत केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश राय ने किया। यह कार्यक्रम उपनिदेशक कृषि कानपुर देहात के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख शिवराजपुर शुभम बाजपेयी, जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा विनय प्रताप सिंह, ने शिरकत की।

कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ निमिषा अवस्थी, शुभम यादव, गौरव शुक्ला, चरण सिंह बगुलाही, राजू मझियार, छुन्ना लाल, नीतू देवी, मीनू देवी, दिव्या शुक्ला ग्राम फंदा समेत 255 कृषकों एवम महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद