किसानों को मिल रही नई संबल योजनाएं: पटेल
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल


जोधपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं की तर्ज पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की सहायता राशि को बढ़ाकर नौ हजार रुपये वार्षिक कर दिया है। इसके अंतर्गत अब तक राज्य के किसानों के बैंक खातों में लगभग 1355 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जा चुके हैं।

पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में किसानों को राहत देने के उद्देश्य से 210 करोड़ रुपए की लागत से एक हजार कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना, तारबंदी योजना के लिए 324 करोड़ रुपये तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह सभी योजनाएं प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में सार्थक पहल हैं।

जोधपुर जिले में 2.61 लाख किसानों को लाभ

जिला कृषि विभाग के अनुसार, जोधपुर जिले के 2 लाख 61 हजार 617 किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्‍त के रूप में 52 करोड़ 32 लाख 34 हजार रुपए की राशि जमा की गई है। इस अवसर पर विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली, विधायक सूरसागर देवेन्द्र जोशी, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, काजरी निदेशक सुमंत व्यास, राजेन्द्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी, ज्योति जाणी सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश