बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाडियों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन, फाइनल तीन को
जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का


पश्चिम सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला स्थित बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में चल रही 27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का दूसरा दिन शनिवार को खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना। पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता को एसआर रूंगटा ग्रुप ने प्रायोजित किया है। विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

अंडर-13 बालक एकल वर्ग में कबीर हेंब्रम और पप्पू यादव के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। वहीं युगल वर्ग में अमरदीप पूर्ति और अस्मित पूर्ति की जोड़ी एवं अभिजीत पिंगुवा व किसना बिरहोर की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है।

अंडर-15 बालक वर्ग में युगल फाइनल का खिताब संजय बिरहोर और पप्पू यादव की जोड़ी ने जीत लिया है। एकल वर्ग का फाइनल सूरज प्रकाश तामसोय और संजय बिरहोर के बीच खेला जाएगा।

अंडर-17 बालक एकल फाइनल में मनीष हेंब्रम और डेबरा तुबिड़ आमने-सामने होंगे। युगल वर्ग के सेमीफाइनल में मनीष हेंब्रम व कबीर हेंब्रम की जोड़ी का मुकाबला शिवचरण पूर्ति व अमित प्रधान से होगा।

वहीं अंडर-19 बालक एकल सेमीफाइनल में मनीष हेंब्रम बनाम आदित्य रावत और क्रिस कुजूर बनाम अंकित बानरा के बीच मुकाबले होंगे। युगल फाइनल में अंशुल कुमार गुप्ता और कमल पोद्दार की जोड़ी पहले ही पहुंच चुकी है। उनका मुकाबला अंकित बानरा व देवनारायण पान या जीत कुमार दे और बिट्टू दास की जोड़ी में से विजेता से होगा।

पुरुष एकल वर्ग में रमीज आलम ने पीयूष साहू को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना मुकेश बारी से होगा। अन्य सेमीफाइनल मुकाबला मंसूर आलम और संजय हेंब्रम के बीच होगा।

बालिका वर्ग में अंडर-13 एकल का खिताब मंजीता बिरुवा ने जसमिता लेयांगी को हराकर जीत लिया है। अंडर-15 एकल फाइनल में समृद्धि हेंब्रम ने जगह बना ली है। अंडर-17 एकल के सेमीफाइनल में समृद्धि हेंब्रम का मुकाबला शीशम देवगम से और सुभानी बारी का मुकाबला अमृता कुजूर से होगा।

प्रतियोगिता के सभी फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान प्रक्षेत्र के डीआईजी अनुरंजन किसपोट्टा होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक