Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिला स्तरीय किसान समारोह आयोजित: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का डिजिटल हस्तांतरण
जोधपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अंतरण के अवसर पर शनिवार को जिला स्तरीय किसान समारोह का आयोजन केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा संसदीय, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छह हजार रुपए वार्षिक सहायता की 20वीं किश्त आज देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई है।
यह केवल वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कृषि क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। पिछले छह दशकों में किसानों और वैज्ञानिकों ने समन्वित प्रयासों से देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया है। उन्नत बीज, आधुनिक कृषि तकनीक और नवाचारों का विस्तार इस परिवर्तन का आधार हैं।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन और मौसमीय असंतुलन की चुनौतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि वैज्ञानिक इन समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं, तथापि इस दिशा में अनुसंधान की गति और तीव्र करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए काजरी द्वारा किए जा रहे अनुसंधान और नवाचार इस क्षेत्र की कृषि को सशक्त बनाने में मील का पत्थर सिद्ध हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश