Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान कर उपचार की दिशा में संवेदनशील और दूरदर्शी पहल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के नेतृत्व में यह शिविर जिला अस्पताल में 2 एवं 3 अगस्त को आयोजित किया गया है।
शिविर में हैदराबाद से प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. एम. अर्पणा स्क्रीनिंग कर जांच कर रही है। डॉ. अर्पणा के द्वारा महिलाओं की जांच आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक विधियों से की जा रही है। जिसमें शिविर के पहले दिन कुल 54 महिलाओं की जांच की गई जिसमें 1 संभावित सर्वाइकल कैंसर और 2 संभावित स्तन कैंसर के मरीज पाए गए एवं 10 संभावित महिलाओं को चिन्हांकित किया गया।
जिला अस्पताल में शिविर के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। मरीजों की सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर, जांच काउंटर, सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने स्वयं शिविर स्थल का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने आज शनिवार को बताया कि, शिविर के माध्यम से महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान और समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से 328 महिलाओं को स्क्रीनिंग हेतु चिन्हांकित किया गया है। पहले दिन बलरामपुर, कुसमी एवं राजपुर विकासखंडों से आई महिलाओं की जांच की गई, जबकि दूसरे दिवस शंकरगढ़, रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर विकासखंड की महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि शिविर से जिले में महिलाओं के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समय रहते गंभीर रोगों का उपचार संभव होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय