Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 2 अगस्त (हि.स.)।अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (MMGSUY) के तहत 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 10 नई सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, स्थानीय विधायक जय प्रकाश यादव, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। शिलान्यास के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि “गांवों की कनेक्टिविटी से ही विकास की गति तेज होती है। एनडीए सरकार में विकास अब फाइलों तक सीमित नहीं, बल्कि गांव-गांव में दिखता है।”43 करोड़ की इस राशि से भरगामा प्रखंड अंतर्गत सुकेला मोड़ से खजुरी होते हुए हरपुर कलां जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण व निर्माण,PWD रोड से चौहान टोला पैकपार तक, PWD रोड से कुजरा टोला तक, हसनपुर से आदिवासी टोला, PWD रोड से सोनापुर, अकेला मोड़ से हरूआ टोला , सरपंच टोला से हिंगुआ गोद ईस्ट टोला, जयनगर से राम टोला, नया भरगामा से रतनपट्टी एवं मवेशी हाट से नंदग्राम तक की इन सभी सड़कों बक सुदृढ़ीकरण किया जाएगा,इन सभी सड़कों के बनने से भरगामा प्रखंड के सुदूर गांवों की मुख्य सड़कों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क और आधारभूत संरचनाओं का विकास किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार होता है। उन्होंने कहा कि भरगामा और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से लंबित सड़क परियोजनाओं को अब धरातल पर उतारा जा रहा है।
सांसद ने यह भी दावा किया कि सड़क यातायात के क्षेत्र में अररिया जिला अब तेजी से अग्रणी जिलों की कतार में शामिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आता है, चाहे वह सड़क निर्माण हो, बिजली, शिक्षा या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar