जमीन कब्जाने के मामले में आरोपित दो भाई गिरफ्तार
कब्जा करने का प्रयास करते हुए खालिद व भाई


डीएम से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण


बिजनौर, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सरकारी तालाब और जमीन कब्जाने के मामले में आरोपित दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वे दोनों परिवार के साथ दुबई भागने के फिराक में थे। पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है।

एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आरोपित भाई तालिब, खालिद और आबिद भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रॉबिन चौधरी पर हमले को लेकर सुर्खियों में आए थे। जिलाध्यक्ष ने मारपीट की शिकायत प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से की थी। मामला लखनऊ पहुंचा तो शासन ने इसे संज्ञान में ले लिया। वहीं, रोबिन चौधरी ने खालिद, तालिब, आबिद की शिकायत डीएम से की थी। इसमें उन्होंने जिले में आरा मशीन, प्लाई फैक्टरी, फर्नीचर शोरूम, मार्बल शोरूम, हार्डवेयर शोरूम सम्बंधी अवैध कारोबार एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था।

डीएम के आदेश पर एसडीएम न्यायिक हर्ष चावला ने आरोपित भाईयों की आरा मशीन और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था। गांव सदूपुरा के कई ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी कि आरोपित भाईयों ने रास्ते व तालाब पर कब्जा कर लिया था। जमीन कब्जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तालिब और आबिद को गिरफ्तार करते हुए न्यायायल में पेश किया। यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस रिकार्ड में आरोपित दोनों भाइयों पर पहले से ही 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी जा चुकी है। कार्रवाई के डर से आराेपित पूरे कुनबे के साथ देश छोड़ दुबई जाने के लिए टिकट बुक करा चुका था।----------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र