डीएवी चिड़िया के छात्रों ने नेशनल गेम्स के क्लस्टर मुकाबलों में झटके 49 पदक
डीएवी चिड़िया के छात्रों ने नेशनल गेम्स के क्लस्टर मुकाबलों में लहराया परचम, विभिन्न खेलों में झटके 49 से अधिक पदक


पश्चिम सिंहभूम, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला स्थित गुवा के डीएवी चिड़िया के छात्रों ने डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। शनिवार को विद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है और इससे बच्चों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक क्षमता का विकास होता है।

प्रतियोगिता के दौरान डीएवी चिड़िया के छात्रों ने कुल 20 स्वर्ण, 12 रजत और तीन कांस्य पदक अकेले एथलेटिक्स में जीतकर सबको चौंका दिया। डीएवी विष्टुपुर में आयोजित कराटे मुकाबलों में भी छात्रों ने 11 स्वर्ण और दो रजत पदक अर्जित किए। डीएवी बहरागोड़ा में हुई अंडर-14 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में चिड़िया की टीम ने विष्टुपुर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

डीएवी गुवा की मेजबानी में आयोजित अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में टीम उपविजेता रही और रजत पदक मिला। वहीं डीएवी झिंकपानी में अंडर-14 खो-खो मुकाबले में कांस्य पदक मिला। नोवामुंडी में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी डीएवी चिड़िया की टीम उपविजेता रही।

इस उपलब्धि के पीछे क्रीड़ा शिक्षक सुमित कुमार सेनापति, कर्ण सिंह आर्य और आरके मिश्रा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने सभी को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में हर्षित कु नोनिया, राखी श्रीनाग, प्रझा महतो, साक्षी शर्मा, सिद्धांत बढ़ाईक, कृतिका साहू, प्रसिद्धि गुप्ता, ओइम कुमार, सारब दास, पूजा कुमारी, स्मृति नायक, सारथक दास, संयोग लागुरी, कृष्ण किशोर सिंह, अन्वेशा मिश्रा, तृप्ति सेनापति, प्रियंका शर्मा, निशी चंद्र, संजना उरांव सहित अन्‍य शामिल थे।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी सहित अन्‍य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक