लगातार बारिश से कोडरमा और झुमरीतिलैया की सूरत बिगड़ी, घरों में घुसा पानी
Kodr


कोडरमा, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय कोडरमा समेत आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है। वहीं बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। शनिवार सुबह हुई लगातार बारिश के बाद हर तरफ जल प्रलय सा नजारा दिखा। शहर से लेकर गांव तक बारिश का पानी सड़क से लेकर खेतों तक भरा हुआ है। झुमरीतिलैया और कोडरमा के अलावा अन्य इलाकों में भी जल जमाव के कारण हर तरफ पानी का सैलाब नजर आ रहा है। एनएच से लेकर शहर की सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हो गया है, जो छोटे बच्चों के लिए खतरनाक है। आज स्कूल जाने और लौटने में कई बच्चों के स्कूल बैग भीग गए। सबसे खराब स्थिति कोडरमा में एनएच से सटे दूधी माटी और विवेकानंद कालोनी का दिखा, जहां कमर से ऊपर पानी बह रहा है।

इस कालोनी में कई स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां से घर वापस लौटने के लिए बच्चे और उनके अभिभावकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अभिभावक अपने बच्चे को कंधे पर बिठाकर, या अन्य बच्चों के हाथ पकड़ कर पानी से बाहर निकल कर अपने घर लौटते दिखे।

वहीं हनुमान मंदिर चौक के पास भी यही स्थिति दिखी। यह स्थिति तब है, जब हाल ही में स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव ने कोडरमा डीसी ऋतुराज और नगर पंचायक के प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा के साथ बैठक कर पानी निकासी के उपाय करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि जरूरी योजनाओं की जगह पार्क और अन्य गैर जरूरी योजनाओं में राशि की बर्बादी की जा रही है।

झुमरीतिलैया में भी हाल बेहाल

शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद झुमरी तिलैया शहर में भी स्थिति विकट हो गई है। नगर परिषद की ओर से बरसात से पूर्व नालों की साफ सफाई का दावा खोखला नजर आया। सड़क के बीचों बीच घुटने तक बारिश का पानी जमा हो गया है। झंडा चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक स्थिति ज्यादा विकट थी, जहां लोगों को बारिश के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा था। लोगों के पास आने-जाने का कोई विकल्प भी नहीं है। इसके अलावा शहर के बिशनपुर रोड में भी बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर