Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। जेकेपीसीसी ने रियासी जिले के धर्मारी इलाके में हुए भीषण भूस्खलन में वरिष्ठ जेकेएएस अधिकारी एसडीएम रामनगर राजिंदर सिंह राणा और उनके नाबालिग बेटे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एक शोक संदेश में इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया जिसमें एक युवा अधिकारी और उनके बेटे की जान चली गई जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
कई अन्य नेताओं ने भी इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। इनमें रमन भल्ला, मूला राम, ठा. बलवान सिंह, रविंदर शर्मा, योगेश साहनी, ठा. बलबीर सिंह, वेद महाजन, हरि सिंह चिब और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह