Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 2 अगस्त (हि.स.)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर सहरसा जिला के सौर प्रखंड के बैजनाथपुर, तीरी,लक्ष्मीनिया,चकला,भर्राही, रूपोंली, धुवी, सहोरबा आदि गावों में सामुदायिक सभा कांग्रेस के वरीय नेता डॉ तारानंद सादा के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्टी ने हर घर अधिकार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की।इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चमक लाल यादव ने किया।
अभियान और सभा के तहत आम आवाम को जागरूक करते हुए पार्टी के वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि कांग्रेस बिहार में लोगों को रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार देगी।उन्होंने कहा कि पार्टी हर जाति वर्ग व सम्प्रदाय के लिए गारंटी का गुलदस्ता लाई है । माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रतिमाह,1500 रुपये की वृद्धावस्था दिव्यांग पेंशन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली,25 लाख तक मुफ्त चिकित्सा बीमा और भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पांच डिसमिल तक जमीन देने की योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कांग्रेस का झंडा थमाऐ और राहुल जी जन कल्याण के इस संकल्प को पूरा करने में साथ दीजिए ।आगामी विधानसभा चुनाव में इस नफरती व झुठें दावे करने वाले का सफाया कर दिजिए।एक बार फिर लोक लुभावन वादे व नारे के सहारे चुनावी नैया पार करने के फिराक में एनडीए के लोग लगें हैं ।कांग्रेस घर घर जाकर जनता को इस सच्चाई से वाकिफ करने के लिए हर घर दस्तक दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार