सूरजपुर : अभिलेखों के अद्यतीकरण के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
अभिलेखों के अद्यतीकरण के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक


सूरजपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छग शासन द्वारा भू अभिलेखों के अद्यतीकरण के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुपालन में कलेक्टर एस.जयवर्धन द्वारा आज शनिवार काे जिले के राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश उनके द्वारा दिये गए व महत्वपूर्ण पहलुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गई।

शासन द्वारा नक्शा अद्यतन, आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि, एग्रीस्टेक फार्मर रजिस्ट्री, संयुक्त खातों का शुद्धिकरण पूर्ण करने बाबत् लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा नक्शा बटांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, आधार, मोबाईल की प्रविष्टि, समस्त शासकीय भूमि, आबादी भूमि, नजूल भूमि, दखल रहित भूमि, निस्तार भूमि, छोटे व बड़े झाड़ के जंगल की प्रविष्टि, चरनोई, घास, पानी के नीचे की भूमि का अभिलेख अद्यतन निर्धारित तिथि से 30 अगस्त तक पूर्ण करने बाबत् निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कोटवारी भूमि, पट्टे से प्राप्त भूमि, भू-अर्जन से अर्जित भूमि को अभिलेख में दर्ज करने हेतु निर्धारित समय सीमा 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्व न्यायालयों से पारित आदेशों का अभिलेख में अद्यतन हेतु व निर्धारित समय सीमा में अभिलेख दुरुस्ती करने हेतु निर्देश दिया गया। शामिल खातों में दर्ज नामों को पृथक-पृथक दर्ज करने हेतु समय सीमा 15 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसकी आगामी बैठक में प्रगति की समीक्षा की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुनील अग्रवाल, अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सहित समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय