सीएमओ ने पिपराइच सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सीएमओ ने पिपराइच सीएचसी का किया औचक निरीक्षण*


गोरखपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने आज पिपराइच सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने ओपीडी, पैथालॉजी, फार्मेसी सहित विभिन्न विभागों का मुआयना किया। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के संचालन को भी देखा। तत्पश्चात उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा संचालन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पिपराइच सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मणि शेखर, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ अंकुर सिंह, फार्मासिस्ट वी. के. सिंह, सुरेश यादव, जय विजय पांडेय एवं समस्त स्टाफ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय