धूम मचा रहा बीएसएनएल का ‘फ्रीडम प्लान’, 1 रुपये में डेटा-कॉल सब फ्री!
हिन्दुस्थान समाचार


मीरजापुर, 2 अगस्त (हि.स.)। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मीरजापुर और सोनभद्र के ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती और आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है। बीएसएनएल ने 1 रुपये में 'फ्रीडम प्लान' नाम से नया प्रीपेड मोबाइल प्लान पेश किया है। इसमें उपभोक्ताओं को 30 दिन तक रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा (बाद में 40 केबीपीएस स्पीड) और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है। यह ऑफर बीएसएनएल के 4G नेटवर्क का टेस्ट करने के इच्छुक यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प है।

पुराना प्लान छोड़ नया अपनाने वालों के लिए भी फायदेमंद

यह योजना केवल नए कनेक्शन और एमएनपी (पोर्टिंग) के लिए ही मान्य है। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को सिम बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। आमतौर पर यह प्लान 249 रुपये में मिलता था और सिम के लिए 40 रुपये अलग से देने पड़ते थे, लेकिन अब यह पूरा ऑफर मात्र 1 रुपये में उपलब्ध है। बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि यह प्लान न सिर्फ नये ग्राहकों के लिए बल्कि दूसरे नेटवर्क से बीएसएनएल में आने वालों (एमएनपी) के लिए भी एक सुनहरा अवसर है।

31 अगस्त तक उठा सकेंगे लाभ

बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार, यह प्रमोशनल ऑफर केवल 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक ही लागू रहेगा। कंपनी का लक्ष्य मीरजापुर और सोनभद्र में अपने ढाई लाख से अधिक ग्राहकों को डिजिटल स्वतंत्रता का तोहफा देना है।

हर गांव तक डिजिटल पहुंच, लोकप्रिय हो रहा बीएसएनएल का फ्रीडम प्लान

उप महाप्रबंधक पीसी रावत ने बताया कि मीरजापुर और सोनभद्र में बीएसएनएल के करीब ढाई लाख ग्राहक से अधिक हैं। हमारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 4जी नेटवर्क लगातार बेहतर हो रहा है। फ्रीडम प्लान डिजिटल इंडिया को गांव-गांव पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। हमारा लक्ष्य है कि हर कोई डिजिटल दुनिया से जुड़ा रहे। इस प्लान से नया यूजर जुड़ भी रहा है और खुश भी है।

मीरजापुर में 25,000 नए यूजर्स तक पहुंचने का टारगेट

बीएसएनएल ने मीरजापुर समेत पूर्वांचल में अपने नेटवर्क विस्तार और उपभोक्ता संख्या बढ़ाने की रणनीति तेज कर दी है। अगले एक साल में मोबाइल ग्राहक आधार में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी का लक्ष्य तय किया है। मीरजापुर में यह टारगेट करीब 25,000 नए यूजर्स तक पहुंचने का है। इसके लिए गांव-देहात से लेकर शहर तक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। लोकल स्तर पर ‘फ्रीडम प्लान’ को इसी दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।

क्या है ‘फ्रीडम प्लान’ की खासियत

- कीमत: केवल 1 रुपये

- वैलिडिटी: 30 दिन

फीचर्स

- अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स

- प्रतिदिन 2GB हाईस्पीड डेटा

- प्रतिदिन 100 एसएमएस

- फ्री बीएसएनएल सिम

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा