जनपद के 2.20 लाख से अधिक किसानों को मिला सम्मान निधि का लाभ
फोटो


औरैया, 02 अगस्त (हि. स.)। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण शनिवार को पूरे देश में डिजिटल माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम के दौरान देश के 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में स्थानांतरित की। इसमें उत्तर प्रदेश के 2.88 करोड़ कृषकों को लाभ मिला, जबकि औरैया जनपद के 2,20,139 किसानों के खातों में ₹44.02 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई।

इस अवसर पर जनपद औरैया के मानस सभागार, कलेक्ट्रेट सहित सभी विकास खंडों, ग्राम पंचायतों, मण्डी समितियों, साधन सहकारी समितियों, एफपीओ एवं पीएमकेएसवाई स्थलों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इन कार्यक्रमों में लगभग 21,345 किसानों ने प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना और योजना की जानकारी प्राप्त की।

जिला मुख्यालय स्थित आयोजन में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप कृषि निदेशक, कृषि प्रसार अधिकारी, व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान विधायक ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और संतुलित उर्वरक प्रयोग पर जोर दिया।

यह पहल किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और कृषि विभाग के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार