सड़क किनारे बैठे गौवंशों को अज्ञात वाहन ने कुचला, दो गायों की मौत
सड़क किनारे बैठे गौवंशों को अज्ञात वाहन ने कुचला, दो गायों की मौत


हमीरपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौजूदा सरकार के आदेशों के तहत सड़क पर एक भी जानवर नहीं दिखना चाहिए पर गांव के ग्राम प्रधान सचिव व जिम्मेदार अधिकारी सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए केवल गौशालाओं के बजट का बंदरबांट करने में लगे हैं। जिसका परिणाम यह कि आए दिन सड़क हादसे में गायों की दर्दनाक मौत हो रही है। इसी तरह आज सड़क पर बैठी गायों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय घायल हो गई। मृतक गायों को दफन कर दिया गया। घायल गाय का उपचार कराया जा रहा है।

मौदहा क्षेत्र के गांव कुन्हेटा में स्टैंड के पास अज्ञात वाहन ने इमिलिया मौदहा रोड पर हादसा हुआ। घटना इतना दर्दनाक था की एक गाय के खून व मांस के लोथड़े पूरे सड़क पर बिखरे हुए थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मृत गायों को सड़क से हटवाया और घायल गाय का इलाज कराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गायों का झुंड प्रतिदिन सड़क पर बैठता है, जिससे कई बार बाइक सवार गायों से टकरा जाते हैं और लोगों की जान भी जा चुकी है। उनका आरोप है कि प्रशासन और ग्राम प्रधान रामराज द्वारा गोवंश के संरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही, जिससे सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। बीते हफ्ते पहले भी नेशनल हाईवे 34 पर स्थित गांव मकराव के पास ऐसा ही सड़क हादसा हुआ था इसमें 4 गायों की दर्दनाक मौत हो गई थी

जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने ग्राम सचिव पर कड़ी कार्रवाई की थी। मौके पर सूचना मिलते ही शनिवार को उपजिलाधिकारी मौदहा करणवीर सिंह पहुंचे तथा तुरंत ही मृत गायों को सड़क के किनारे कराया और घायल गाय को सुरक्षित स्थान पहुंचाकर इलाज की व्यवस्था की। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाअधिकारी ने कुन्हेटा ग्राम पंचायत की गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक भी गाय गौशाला में मौजूद नहीं मिली। वहीं गौशाला की हालत बाद से बदतर मिली।

गौशाला की हालत देखकर उप जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव राजू सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द गायों की व्यवस्था हो और ग्राम पंचायत में मुनादी कराई जाए ताकि एक भी अन्ना जानवर सड़क पर ना दिखाई दे, अगर सड़क पर एक भी जानवर दिखाई देता है या गौशाला की व्यवस्था में कोई कमी रहती है तो तत्काल जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा