Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 02 अगस्त (हि.स.)। आल इंडिया पासमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सलाउददीन मंसूरी ने अपने साथियों के साथ रोडवेज़ पुलिस चौकी के सामने शनिवार सुबह से रात्रि तक कांवड़ यात्रियों पर फूल की वर्षा की।
सलाउद्दीन मंसूरी ने पुष्प वर्षा से देश दुनिया को यह संदेश दिया कि मुरादाबाद गंगा जमुनी तहज़ीब का किनारा रहा है और हमेशा से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ मिलकर त्याेहार को मनाते चले आए हैं। इस अवसर पर हाजी रऊफ कुरेशी, अनवार मालिक, जुनैद अहमद, शमी अहमद, उबेद अहमद आदि अज़ीम अहमद लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल