Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 2 अगस्त (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में एक ही परिवार पर मौत ने ऐसा कहर ढाया कि पूरे इलाके में मातम पसर गया। बीते 30 जुलाई की रात अनियंत्रित पिकअप वाहन की टक्कर से बहू की मौके पर मौत हो गई थी। अब उस दर्दनाक हादसे के तीसरे दिन शनिवार को घायल सास ने भी दम तोड़ दिया। दो-दो जनों की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दुर्जनीपुर निवासी 62 वर्षीय कलावती देवी पत्नी स्वर्गीय नचकऊ, बीते मंगलवार की रात अपने घर के सामने पड़ोसी चंद्रकली पत्नी विधि नारायण कनौजिया के साथ बैठी हुई थीं। इस दौरान कलावती की बहू मनोज कुमारी उन्हें खाने के लिए बुलाने आई। तभी ड्रमंडगंज की ओर से कोरांव की दिशा में गलत साइड से तेज रफ्तार में दूध से भरा पिकअप वाहन आया और उसने तीनों को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में मनोज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कलावती और चंद्रकली गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर कलावती को मंडलीय अस्पताल से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार शाम करीब पांच बजे कलावती ने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह ही वाराणसी में चिकित्सकों ने जवाब दे दिया था, जिसके बाद परिजन उन्हें घर लेकर लौटे थे। बहू के बाद सास की भी मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। तीनों बेटों की आंखें नम हैं और गांव के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि पिकअप की टक्कर से बहू की मौत के बाद घायल सास कलावती की भी मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मुकदमे के आधार पर अज्ञात चालक की तलाश जारी है। पुलिस प्रयासरत है कि जल्द से जल्द वाहन और चालक को ट्रेस किया जाए।
मेहनत-मजदूरी कर पालते हैं परिवार
मृतका कलावती देवी के तीन पुत्र हैं, जो मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चलाते हैं। एक साथ दो-दो शोक होने से परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है। घर में अब भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की भीड़ संवेदना व्यक्त करने मृतकों के घर पहुंच रही है।
अब तक गिरफ्त से बाहर है आरोपी चालक
इस दर्दनाक हादसे के तीन दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस अब तक पिकअप चालक का पता नहीं लगा सकी है। कलावती की दूसरी बहू शकुंतला ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बावजूद इसके फरार चालक को पकड़ने में ड्रमंडगंज पुलिस अब तक विफल रही है, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा