Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 2 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छह अगस्त को प्रस्तावित बरेली दौरे को लेकर प्रशासनिक अमले में खलबली तेज हो गई है। शनिवार को डीएम अविनाश सिंह की अगुवाई में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद डीएम, एसएसपी समेत अधिकारियों की टीम ने बरेली कॉलेज मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण होना है, उनका संपूर्ण ब्योरा समय रहते तैयार कर लिया जाए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का चयन भी प्राथमिकता पर पूरा किया जाए, ताकि सीएम के हाथों प्रतीकात्मक लाभ वितरण कराया जा सके।
डीएम अविनाश सिंह ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को गरिमामय, भव्य और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जाए। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
बरेली कॉलेज मैदान में मंच निर्माण, वीआईपी बैठक व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र, सभी एडीएम, एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन की मंशा साफ है—मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हर स्तर पर तैयारियों को मुकम्मल कर लिया जाए, ताकि कार्यक्रम पूरे सम्मान और सफलता के साथ सम्पन्न हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार