दुबई के बैंकों में हिस्ट्रीशीटर के खाते, पुलिस सट्टे के आरोपित की काली कमाई को अटैच करने की तैयारी में
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने सट्टे के आरोपित की संपति को चिन्हित किया है, जिसे अटैच करने की तैयारी है।


चित्तौड़गढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले में कपासन थाने के हिस्ट्रीशीटर और ऑनलाइन गेमिंग से युवाओं को सट्टे के दलदल में धकेलने वाले बालमुकुंद ईनाणी की काली कमाई से अर्जित संपत्ति को अटैच करने की तैयारी में है। कपासन नगरपालिका से पार्षद रहे बालमुकुन्द ईनाणी की संपति अटैच करने के लिए पुलिस ने आयकर विभाग के माध्यम से पूरी सूची तैयार करवा ली है। सटोरिये ईनाणी पर विभिन्न थानों में करीब 12 मुकदमे दर्ज है और पिछले लम्बे समय से वह फरार होकर दुबई चला गया है। इससे पहले पुलिस ने अलग-अलग मामलों में ईनाणी से पूछताछ की थी, लेकिन मुकदमों की फेहरिस्त बदस्तूर जारी है। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर ऑनलाईन गेमिंग के जरिये लोगों को प्रलोभन देकर करोड़ों की काली कमाई करने की जानकारी दी थी। वहीं इस मामले में आयकर विभाग से भी सूचनाएं मांगी गई है और अब चित्तौड़गढ़ जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इसके लिए न्यायालय के निर्देशों का इंतजार है। पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि दुबई के दो बैंकों में इसके खाते भी हैं। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लंबे समय से चर्चा में ईनाणी

कपासन नगरपालिका से पार्षद रहे बालमुकुंद ईनाणी के खिलाफ एक के बाद एक एक करीब एक दर्जन मुकदमे विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। बालमुकुन्द ईनाणी से जुड़े काले कारोबार और सट्‌टे के दलदल में युवाओं को धकेलने का मामला सामने आया था। सट्टे के आरोपित ईनाणी का कामकाज संभालने वाली उसकी महिला साथी कामाक्षी चौबीसा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें उसने उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त किया था। आरोपित ईनाणी की सम्पति को अटैच किए जाने को लेकर भी चर्चा थी। कपासन क्षेत्र में ईनाणी के साथ काम करने वाले दूसरे सटोरियों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है और उन पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

फर्जी खातों से किये थे वारे-न्यारे

जोगणियां एप और अन्य ऑनलाईन गेमिंग एप के जरिए ईनाणी व इसके साथियों पर युवाओं को सट्टे में झोंकने के आरोप लगे हैं। इससे मिलने वाली काली कमाई को फर्जी खातों के जरिए ट्रांजेक्शन कर दुबई और अन्य क्षेत्रों में रुपए भेजने का भी आरोप है। मामले का खुलासा तब हुआ जब किसानों और मजदूरों के नाम तक पर करोड़ों के ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई थी। निजी बैंकों में खोले इन खातों के जरिए ईनाणी ने करोड़ों के वारे न्यारे किए थे। अब पुलिस से बचने के लिए वह दुबई में शिफ्ट हो गया है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल