सोनीपत से नीम करोली जा रहे परिवार की गाड़ी हादसाग्रस्त, तीन की मौत, पांच घायल
घायल अस्पताल मे उपचाराधीन


सोनीपत: शव सिविल अस्पताल में है उनके परिजन यहां पहुंचे हुए


सोनीपत, 2 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे

पर हुए सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। नैनीताल स्थित

नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार बीच सड़क पर खड़ी पिकअप

से टकरा गई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग, एक मासूम और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार सुबह सोनीपत के गांव सिसाना निवासी नरेश कुमार अपने

परिवार के साथ नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा आश्रम के दर्शन के लिए निकले थे। यात्रा

के दौरान जब उनका वाहन केएमपी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तब सड़क के बीच एक बिना संकेत

के खड़ी पिकअप गाड़ी से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे

उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर खिड़कियां काटकर

घायलों को बाहर निकाला। तब तक नरेश के पिता धर्मवीर और चार वर्षीय भांजे भार्गव की

मौत हो चुकी थी। बाकी घायलों को तत्काल सोनीपत और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया

गया। उपचार के दौरान नरेश की बेटी अनविका ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे में नरेश, उनकी मां प्रेम, बहन मीनाक्षी, पूजा और नाविका

घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। मृतक धर्मवीर और अनविका के

शव सिविल अस्पताल सोनीपत में रखे गए हैं, जबकि भार्गव का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के नरेला

स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में किया जाएगा।

पुलिस जांच में सामने आया कि सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी खराब

थी, परंतु चालक ने कोई संकेत या इंडिकेटर नहीं जलाया था। सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार

के अनुसार, यह दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है

और पिकअप चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना