Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 2 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब एचपी एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर में कहीं गैस का रिसाव न हो जाए, इसलिए सावधानी के तौर पर हाईवे के दोनों तरफ ट्रैफिक को रुकवाया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को उठवाया गया है।
गनीमत रही कि गैस रिसाव नहीं हुआ। शनिवार दोपहर को डेढ़ बजे के करीब एचपी एलपीजी गैस से भरा टैंकर जींद से नरवाना की तरफ जा रहा था। खटकड़ गांव से निकलते ही होटल के नजदीक टैंकर बेकाबू होकर रोड से नीचे उतर गया और गड्ढों में जाकर पलट गया। टैंकर पलटते ही आसपास से गुजर रहे वाहन चालक रूके और तुरंत डायल 112 को कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन को बुलवाया गयाए ताकि टैंकर को सीधा किया जा सके। हाईवे के दोनों तरफ 500-500 मीटर दूर तक ट्रैफिक को रोक दिया गया। क्योंकि अगर गैस का रिसाव हो जाता और विस्फोट हो जाता तो नुकसान होने की आशंका रहती। इसके बाद तीन से चार क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। उसके बाद चेक किया गया कि कहीं गैस का रिसाव तो नहीं है। गैस का रिसाव नहीं होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा