Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुकमा, 02 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक के साथ दाे लाख के इनामी सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना केरलापाल में अपराध पंजीबद्ध कर शनिवार को न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहाण ने आज बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुण्डा पहाड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं 159 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग के लिए ग्राम गोगुण्डा, पोंगाभेजी, सिमेल, खुंडूशपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान ग्राम पोंगाभेजी, रबड़ीपारा के जंगल पहाड़ी से दो लाख इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों 40 वर्षीय पोड़ियाम नंदा, गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर निवासी गोगुण्डा डुंगिनपारा थाना केरलापाल, 28 वर्षीय हेमला जोगा, गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल एवं हेमला गंगा, 45 वर्षीय गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी अन्तर्गत गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से दो टिफिन बम वजनी लगभग 3-3 किग्रा., तीन डेटोनेटर, दो जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर लगभग दो मीटर, इलेक्ट्रिीक वायर लाल काला रंग लगभग 18 मीटर, दो बैटरी बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सलियाें के विरूद्ध थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार काे न्यायालय सुकमा के समक्ष पेशकर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल दाखिल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे