सैन्य सम्मान के साथ बलिदान का हुआ अंतिम संस्कार
गिरिडीह, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड में बादल फटने से हुई बर्बादी ने गिरिडीह को भी गहरा ज़ख्म दिया है। किश्तवाड के मचेल माता मंदिर में तैनात सीआईएसएफ के गिरिडीह के बिरनी के जवान संजय कुमार मुर्मू बलिदान हो गये। सोमवार को शहीद जवान क
फाइल फोटो


बलिदान जवान को  लाते हुए


गिरिडीह, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड में बादल फटने से हुई बर्बादी ने गिरिडीह को भी गहरा ज़ख्म दिया है। किश्तवाड के मचेल माता मंदिर में तैनात सीआईएसएफ के गिरिडीह के बिरनी के जवान संजय कुमार मुर्मू बलिदान हो गये। सोमवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव धर्मपुर लाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान काफी संख्या में जन प्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीणों ने

बलिदान जवान को अंतिम विदाई दी।

उल्‍लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बादल फटने (क्लाउडबर्स्ट) की घटना में जवान की जान चली गई। दो साल पूर्व ही उनकी शादी हुई थी।

जवान संजय मुर्मू देश की सेवा में तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी। अचानक आई प्राकृतिक आपदा में उनकी शहादत की खबर मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को पूरे गांव में मातम पसरा माहोल था। सेना के अधिकारी और स्थानीय लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया