Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 18 अगस्त (हि.स.)। बिरसा कॉलेज की ओर से जिला समाहरणालय सह मॉडल रिसर्च सेंटर में सोमवार को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट डॉक्यूमेंट्री आनंद कुमार, महिला प्रशिक्षण औद्योगिक संस्थान खूंटी की डॉ वीणा कुमारी और वाइपी (खूंटी) दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मेले में सात निज़ारो नेशन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रालि अमेरिका, गीगा कोसोल प्रालि वेस्ट, ओस्टर्न प्रालि वेस्ट, एलजी इलर्क्ट्रोनिक्स और एडवांटेज दिल्ली सहित अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मेले में लगभग 210 मिस्त्री शामिल हुए। इनमें से 95 कलाकाराें का चयन शॉर्टलिस्ट कर किया गया। महिला प्रशिक्षण संस्थान खूंटी की महिला प्रशिक्षण संस्थान कार्यक्रम को प्रशिक्षण देते हुए वीना कुमारी ने कहा कि अप्रेंटिसशिप मेला युवा वर्ग को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने का एक प्रभावशाली माध्यम है। इससे एंटरप्राइज़ को प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यावसायिक अनुभव मिलता है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थी को स्टाइपेंड का भी भुगतान किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा