Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुवारी की सहायक अध्यापिका सुषमा लुगुन का सोमवार को असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पाठक ने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि बाहर रहने के कारण वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियमावली में अनुकंपा के आधार पर उनके परिवार के सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए, लेकिन अनुकंपा की प्रक्रिया को इतना जटिल बनाया गया है कि नियमवाली बनने के बाद अनुकंपा में एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली। मोर्चा ईपीएफ एवं अन्य लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है। सुषमा लुगुन के दफन संस्कार में प्रखंड अध्यक्ष जीता मिंज, जेवियर होरो, सुरेश तिर्की, जिरेन होरो, फेदवा लकड़ा, सुनीता कुमारी, फिलिस्ता, उर्शेला, सुधा, कृपा बारला, मंजुलता, सालनी, विद्यावती, महादेव, एंजलीना सहित कई सहायक अध्यापक शामिल हुए। अपने स्तर से तत्काल कुछ सहायता राशि भी मोर्चा की ओर से दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा